मालपुरा: घाणा के बालाजी के पास शुक्रवार रात बजरी माफियाओं ने पूर्व पार्षद और उनके बेटे पर किया हमला, दोनों अस्पताल में भर्ती
Malpura, Tonk | Nov 22, 2025 शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे घाणा के बालाजी के पास बजरी माफीयाओ नें एक कार को टक्कर मार दी, मोके पर पहुँचे पूर्व पार्षद व उनके पुत्र पर बजरी माफीयाओ नें किया हमला, दोनों पिता पुत्र घायल, मालपुरा जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस नें घायलों के लिए बयान, मोके से बजरी व ट्रेक्टर जप्त