जसवंतनगर: जसवंतनगर तहसील में लेखपालों ने दिया धरना, मृत साथी के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की मांग की
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एसआईआर के दबाव में लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा आत्महत्या करने के मामले में लेखपालों के संगठन लामबंद हो गए हैं। घोषित प्रदेशव्यापी हड़ताल के समर्थन में जसवंतनगर मॉडल तहसील में लेखपालों ने धरना दिया। लेखपालों ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में संवेदनहीनता बरती जा रही है। उन्होंने मृत साथी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।