*बिरनी: ठंड से राहत के लिए दुकानदारों ने की आग की व्यवस्था* शुभम् संदेश संवाददाता बिरनी गिरिडीह *बिरनी:* बिरनी प्रखंड के भरकट्टा बाजार चौक पर कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए स्थानीय दुकानदारों द्वारा आग की व्यवस्था की गई है। ठंड बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय बाजार में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में दुकानदारों ने आपसी सहयोग से