राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए मकान में घुसकर अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर लाखों की कीमत के आभूषण और नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। चोरी की घटना की जानकारी लगने पर पीड़ित गृहस्वामी ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।