बबेरू: बीरा गांव के प्राथमिक विद्यालय बनकट में दिव्यांग शौचालय निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण कार्य
Baberu, Banda | Sep 15, 2025 कमासिन ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरा के प्राथमिक विद्यालय बनकट मे कराए जा रहे दिव्यांग शौचालय निर्माण मे मानक विहीन घटिया सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा था। जिससे घटिया किस्म के तीन नंबर की पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा था,जिससे ग्रामीणों ने हो रहे घटिया सामग्री को रोक लगा दिया गया है,वही जांच कर सही निर्माण करवाए जाने की मांग किया।