झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: लोदना ओपी और घनुवाडीह ओपी में कोयला चोरी का धंधा जारी
लोदना ओपी क्षेत्र और घनुवाडीह ओपी क्षेत्र में कोयला माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से अवैध कोयले की खनन की जा रही है। स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से कोयला चोरी का यह धंधा दिन के उजाले में भी जारी है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है। वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोयला माफियाओं को प्रशासन का पूरा समर्थन मिल रहा है,