सिवनी: ग्लेंडर से कटा युवक का हाथ, ज़िला अस्पताल में इलाज जारी
Seoni, Seoni | Nov 11, 2025 कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बारापत्थर में एक युवक काम करते समय ग्लेंडर से हाथ कट गया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बम्होड़ी निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा बारापत्थर स्थित मकान में काम कर रहा था काम करते समय ग्लेंडर हाथ पर चल गया जिस वजह से हाथ कट जाने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का इलाज जारी है.