बदायूं: बदायूं के मटकुली गांव के पास शादी समारोह में खाना बनाने आ रहे कारीगरों की पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटी, 4 घायल
Budaun, Budaun | Nov 11, 2025 बदायूं के कस्बा सहसवान के शहबाजपुर कटरा मौहल्ले के रहने वाले आकिल, सब्दल,वकील, इकत्यार मंगलवार को साढ़े बारह बजे के आसपास पिकअप द्धारा उझानी शादी समारोह में खाना बनाने आ रहे थे । तभी थाना मुजरिया क्षेत्र के मटकुली गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे आकिल, सब्दल, वकील, इकत्यार घायल हो गए। घायलों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया ।