शाजापुर: बेरछा रोड स्थित एमपी स्टेट एग्रो ऑफिस के कर्मचारी की सेवा समाप्त, पुलिस दबिश में मिली थीं दो लड़कियां
शाजापुर के बेरछा रोड पर टंकी चौराहे स्थित एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शासकीय कार्यालय में चौकीदार के तौर पर कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी जितेंद्र मालवीय की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। बुधवार रात करीब11बजे यहां पार्टी मनाई जा रही थी पुलीसे की दबिश में यहां दो लड़किया मिली थी।पुलिस ने देर रात दोनों युवतियों परिजनों के हवाले कर दिया