सरवाड़: जावला डाई नदी पर वैकल्पिक मार्ग को फिर से दुरुस्त किया गया, आवागमन शुरू हुआ
Sarwar, Ajmer | Oct 11, 2025 सरवाड़: गोयला ब्यावर स्टेट हाइवे 26 ए पर जावला स्थित डाई नदी पर वैकल्पिक मार्ग 10 दिन बाद एक फिर से शुरू हो गया। जिससे जोतायां सहित क्षेत्र दर्जनों गांवों के लोगों को गोयला जाने की सुविधा मिलने लगी है। वैकल्पिक मार्ग के अभाव में चार दिन पूर्व जावला डाई नदी के बहाव में बह जाने से एक महिला की मौत हो गई थी। तथा रास्ता बंद होने से गांव के दूसरी स्थित विद्यालय मे