सोहागपुर: गुरु नानक देव जी की जयंती पर सिंधी व पंजाबी समाज द्वारा नगर में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन
गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर रविवार सुबह लगभग 5 बजे नगर में सिंधी समाज और पंजाबी समाज के लोगों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारे से आरंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः गुरुद्वारे में संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष लगाते रहे।