बासोदा: गंजबासौदा में रबी की बुवाई की तैयारियां ज़ोरों पर, कृषि कार्य में जुटे किसान
Basoda, Vidisha | Oct 21, 2025 गंजबासौदा में खरीफ फसलों की कटाई पूरी होने के बाद किसान अब रबी की बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं। खेतों को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें जमीन को समतल करना और पलेवा (खेतों में पानी भरना) शामिल है। किसान अपने निजी नलकूपों और कुओं से खेतों तक पानी पहुंचाकर यह प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि इस दौरान अच्छी बारिश हो जाती है,