नीमडीह: दीपावली में मिट्टी के खिलौने बाजारों में बिक रहे हैं
सरायकेला जिले के नीमडीह साप्ताहिक बाजार में रविवार सुबह 10:00 बजे के करीब लोगों को दीपावली की खरीदारी करते हुए देखा गया जहां लोग मिट्टी की टोकरी मिट्टी के घंटी मिट्टी की कढ़ाई मिट्टी के खिलौने एवं मिट्टी से बने हर सामान खरीद रहे हैं बाजार में मिट्टी से बने हुए दीपावली घर की बिक्री की मांग ज्यादा है दीपावली को लेकर इस बार चुनावी असर भी देखने को मिला जहां में