मंदसौर: कोतवाली पुलिस ने मदारपुरा रिंगवाल रोड से 4 लोगों को ताश खेलते ₹7600 के साथ पकड़ा
मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र के मदारपुरा रिंगवाल रोड से पुलिस ने आरोपी अजीज खां पिता मम्मू खां मेवाती,दिलीप पिता कमल लोट,दिनेश पिता भुवान जाती प्रजापति,शौकीन पिता इस्माईल मोडा के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ एक्ट की धारा में कार्रवाई की है,मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई थी,