सिवनी: वाटर सप्लाई का पाइपलाइन फूटा, सड़क पर 15 से 20 फुट का फव्वारा दिखा
Seoni, Seoni | Sep 16, 2025 सिवनी नगर मुख्यालय में देर रात जीएन रोड महावीर मडिया के सामने मेन बाजार स्थित रोड पर वाटर सप्लाई की पाइपलाइन फूट गई जिससे रोड में 15 से 20 फीट ऊंचा फवारा नजर आया, हालांकि वाटर सप्लाई की पाइपलाइन फूटने से नगर के कुछ हिस्सों में पानी की किला आ सकती है फिलहाल नगर पालिका कर्मचारी सुधार कार्य में जुटने की तैयारी कर रहे हैं