बेल्थरा रोड: भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, उभांव पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
भाजपा सीयर देहात के पूर्व मंडल महामंत्री ज्ञानप्रकाश मिश्र को मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने मंगलवार की शाम 4 बजे पत्रकारों से वार्ता के दौरान दावा किया कि उन्हें मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया कि धमकी देने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया और जल्द ही गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है।