पंचकूला: बरवाला सब्जी मंडी में हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लड्डू बांटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार सब्जी मंडी बरवाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर श्रमिकों व लोगों को लड्डू बांटकर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस की बधाई दी। और उनके स्वस्थ व उनकी लंबी आयु की कामना की।