डुमरांव: डुमरांव में पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पहला ठहराव, LP-ALP को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
Dumraon, Buxar | Oct 2, 2025 डुमरांव रेलवे स्टेशन पटना–बक्सर फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पहला व्यावसायिक (कमर्शियल) रन शुरू हुआ। इस मौके पर हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोको पायलट एवं असिस्टेंट लोको पायलट का भव्य स्वागत किया। परंपरागत तरीके से उन्हें पगड़ी पहनाई गई और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। बुधवार की रात्रि 11:10 बजे यह ट्रेन पहुंचीं।