उपवन संरक्षक सुरेश अग्रवाल एवं विक्रम सिंह राठौर सहायक वन संरक्षक बांसी के निर्देशन में वनों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध कटान एवं अवैध लकड़ी परिवहन रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में प्रादेशिक रेंज धरियावद के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील को मुखबिर द्वारा अवैध गीली लकड़ी परिवहन करने की सूचना मिली। जिस पर नाका मूंगाणा के स्टाफ के साथ टीम को नाकाबंदी की।