झौथरी: सरकार की दो साल की योजनाओं और उपलब्धियों को बताने के लिए जागरूकता रथ रविवार को बेड़ा, सुराता, डोल कुंजेला में
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे जागरूकता रथ अभियान दूसरे दिन रविवार को यह रथ झोथरी पंचायत समिति क्षेत्र में पहुंचा। अभियान के अंतर्गत रथ ने ग्राम पंचायत बेड़ा, सुराता, डोल कुंजेला, माल एवं चौकी का दौरा किया, जहां ग्रामीणों को राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।