सोनकच्छ: ग्राम पिपल्या बक्शु का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने स्कूल शिक्षा पर सवाल उठाए, शिक्षकों पर पढ़ाई न कराने का आरोप
Sonkatch, Dewas | Sep 24, 2025 सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम पिपल्या बक्शु से आई एक वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण गोविन्द ने शासकीय स्कूल में घुसकर वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर “गोविन्द बना 420” नाम की आईडी से पोस्ट कर वायरल कर दिया। वीडियो में ग्रामीण ने आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती। थोड़ा इधर भी सरकार ध्यान देने की कृपा करें।