जतारा: कुर्राई स्कूल में शराबियों का अड्डा बना, रोज शराब पीकर खाली बोतलें फेंकते हैं परिसर में, ढेर लग जाता है
कुर्राई स्कूल को शराबियों ने बनाया अपना अड्डा, प्रतिदिन शराब पीकर खाली बोतलों को फेंकते हैं परिसर में, बोतलों का लग जाता है ढेर। टीकमगढ़ जिले के संकुल केंद्र दिगौड़ा के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्राई में प्रतिदिन गांव व क्षेत्र के शराबी लोग आते हैं और वहीं विद्यालय परिसर में शराब का सेवन करते हैं और खाली बोतलों को वहीं पर फेंक देते हैं।