कालापीपल: अरनिया कला: कांचमिरी नदी में डेम का फाटक टूटने से तेज बहाव में बह रहा है पानी
अरनिया कला से निकलने वाली कांचमिरी नदी में किसानों की फसल में सिंचाई के लिए डैम के सभी दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं,वही इस वर्ष भी ग्राम पंचायत अरनिया कला द्वारा सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं।लेकिन एक दरवाजा टूट गया,जिसमें से पानी तेज बहाव में निकल रहा है। यदि समय रहते डैम के दरवाजे को बंद नहीं किया गया तो नदी में पानी का केवल बहुत कम हो जाएगा।