सत्तर कटैया: बिहरा पुलिस ने धेमरा नदी से 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नदी में डूबी वृद्ध का शव बरामद सत्तरकटैया बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख पंचायत स्थित पोठिया टोला के समीप धेमरा नदी में डूबकर मौत हुई वृद्ध का शव बरामद हो गया है.बिहरा पुलिस ने नाविक के सहयोग से शव को खोज निकाला.मृतक वृद्ध सुपौल जिले के बलहा गांव निवासी मो. लाल बाबू उम्र 55 वर्ष रविवार को पोठिया टोला के पास धेमरा नदी पार कर रहा था.उसी समय नदी में डूब गया.