कौंधियारा से देवरा जाने वाले मार्ग को बनवाने के लिए आज शुक्रवार सुबह समय लगभग 11:00 के आसपास भारतीय किसान युनियन प्रयाग के कार्यकर्ताओं ने एक जुट हो करके सत्याग्रह आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरे के पुलिस प्रशासन पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास करती रही।