महेंद्रगढ़: जोनावास नहर के पास गाड़ी ने भेड़ों के रेवड़ को मारी टक्कर, 18 भेड़ व भेड़ों के 4 बच्चों की मौत, मामला दर्ज
महेंद्रगढ़-नारनौल सड़क मार्ग पर गांव नांगल सिरोही के पास एक गाड़ी द्वारा भेडों के रेवड़ को टक्कर मारने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। भेड़ चराकर सायं के समय उसके डेरे गांव नांगल सिरोही की ओर मुख्य सड़क मार्ग से जा रहा था जब भेड़ों का रेवड़ जोनावास नहर के पास पहुंचा तो एक गाड़ी चालक ने भेड़ो को टक्कर मार दी। 18 भेड़ व भेड़ों के 4 बच्चों की मौत हो गई।