🚆 रेलवे अपडेट | बिरबिल-टाटा पैसेंजर में यात्रियों की परेशानी
आज बिरबिल से टाटा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन करीब 2 घंटे तक एक ही जगह पर खड़ी रही। मैं खुद इस ट्रेन में यात्रा कर रहा था। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, मालगाड़ी को लाइन दी जा रही थी, जिसके कारण पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। लंबे इंतज़ार से यात्रियों में नाराज़गी और थकान दोनों देखने को मिली। कई यात्रियों ने जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। #BirbilToTataPassenger #TrainDelay #IndianRailways #PassengerVoice