फतेहपुर: सिटीजन लाइब्रेरी फतेहपुर में सफाई की व्यवस्था धीमी, बाकी सब कुछ लगभग ठीक
मोच स्थित सिटीजन लाइब्रेरी फतेहपुर में सफाई की व्यवस्था धीमी है जबकि बाकी लगभग ठीक है. इसी बिषय पर सोमवार दोपहर बाद करीव डेढ बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई करने पहुंचे बच्चों ने बताया पढ़ाई के लिए बतावरण काफ़ी अच्छा है लेकिन थोड़ी सफाई क़ी व्यवस्था धीमी है. वहीं बच्चों ने लाइब्रेरी में सीट कम होने का भी हबाला दिया. कहा सीट बढ़ा दी जाएँ.