धोरैया: हसनपुर गांव के बहियार में मिला नवजात शिशु का शव, निर्दयी मां ने मासूम को फेंका
Dhuraiya, Banka | Nov 23, 2025 थाना क्षेत्र के हसनपुर बहियार में रविवार की सुबह करीब 8 बजे एक नवजात शिशु का शव जिस हालत में मिला उसे देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई. एक मां के आगे न जाने वह कौन सी मजबूरी थी कि उसने अपने कलेजे के टुकड़े को मार कर या मरने के लिए बहियार में फेंक दिया. यह सवाल बहियार में नवजात बच्चे का शव पड़ा देखने के बाद लोग एक दूसरे से पूछते दिखे.