चेनारी: खरवार समाज ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर चेनारी अंचलाधिकारी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Chenari, Rohtas | Sep 19, 2025 जाति प्रमाण पत्र को ले खरवार समाज ने किया अंचलाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से आक्रोशित होकर अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए खरवार समाज के युवकों ने शुक्रवार को चेनारी अंचल कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. युवकों का आरोप है जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने पर रिजेक्ट कर दिया जा रहा है अंचल कार्यालय से ।