पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के नेतृत्व में गुना पुलिस ने केंट थाना क्षेत्र में हनुमान चौराहा स्थित विवेक रेस्टोरेंट में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ धापू कोरी को गिरफ्तार कर मसाला ग्राइंडर, गैस सिलेंडर, बर्तन सहित चोरी गया संपूर्ण माल, घटना में प्रयुक्त साइकिल और सरिया बरामद किया।