कामां: कामां में रात्रि तीन बजे के करीब हुई फायरिंग, पुलिस ने चला हुआ कारतूस किया बरामद
कामां में चील महल नीचे रात्रि तीन बजे के करीब बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घर के बाहर की फायरिंग मुकदमा वापस लेने की दी धमकी परिवार के आरोप मुकदमा वापस नहीं लिया तो अंजाम भुगतने की दी चेतावनी। कामां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चला हुआ कारतूस किया बरामद मामले की जांच में जुटी पुलिस। दो दिन पहले मारपीट व फायरिंग का पीड़ित परिवार ने कराया था मामला दर्ज।