टाटगढ़: दीपावली से पहले बाजारों में सन्नाटा, महंगाई और मंदी ने तोड़ी त्योहार की रौनक, अतिरिक्त खरीददारी करना मुश्किल
Tatgarh, Ajmer | Oct 20, 2025 टॉडगढ़ जवाजा सोमवार शाम 6 बजे दीपावली से एक दिन पूर्व जवाजा के बाजारों में इस बार पहले जैसी चहल-पहल नजर नहीं आई। पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और ग्राहकों की आवाजाही बहुत कम रही। दुकानदारों ने बताया कि इस बार हर साल से भी अधिक मंदी देखने को मिल रही है। पिछले वर्षों में दीपावली से एक दिन पहले बाजारों में खूब रौनक रहती थी। लोग कपड़े, मिठाइयाँ, पटाखे औ