बीरपुर: नशा मुक्ति दिवस पर वीरपुर प्रखंड के स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे वीरपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसी क्रम में उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मुजफ्फरा के बच्चों ने भी नशा मुक्त समाज का संदेश देते हुए प्रभात रैली निकाली। प्रभात फेरी का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम कुमार ने किया।