पाटन: भिलाई के हथखोज क्षेत्र में भारी वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारी ठोकर, हुई मौत
Patan, Durg | Nov 25, 2025 भिलाई के हथखोज क्षेत्र में भारी वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारी ठोकर, हुई मौत आज मंगलवार को शाम 5 बजे मामले की जानकारी मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है आसपास के लोगो ने पुलिस को खबर पुरानी भिलाई थाना पुलिस से शव को भेजा सुपेला मर्चुरी मृतक व्यक्ति की पहचान में जुटी पुलिस, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है