बहादुरपुर से घटवासन माता के लिए जयकारों के बीच रवाना हुई सातवीं पदयात्रा
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 29, 2025
ग्राम पंचायत बहादुरपुर से घटवासन देवी की सातवीं पद यात्रा सोमवार सुबह 8:00 बजे विधिवत ध्वज पूजन उपरांत रवाना हुई।यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया वहीं सांय 5:00 बजे माता के मंदिर पर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की । यहां आयोजित भंडारे में महिला पुरुषों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की नवरात्रों में क्षेत्र में विशेष यात्राएं धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं।