रन्नौद: करमई गांव के पास वनभूमि पर जुताई करते वनकर्मियों ने ट्रैक्टर किया जब्त, ट्रैक्टर चालक फरार
शिवपुरी-जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सुनाज वीट के कंपार्टमेंट क्रमांक 1228 में रविवार को सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से वन भूमि जोत रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा।जानकारी के अनुसार करमई गांव के पास जब टीम मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर खेत जोत रहा था। वन विभाग की गाड़ी देखते ही चालक ट्रैक्टर वहीं छोड़कर फरार हो गया।