गोह प्रखंड के अमारी अनंत विगहा में आगलगी के घटना के बाद पीड़ित किसान से राजद विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा ने मुलाकात की है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को धान कटाई के दौरान बालानंद यादव का ट्रैक्टर व बिनोद यादव के 24 विगहा के धान के बोझे सहित दो अन्य किसानों का पुआल जलकर राख हो गया था। इस घटना में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान विधायक ने पीड़ित किसान को हर