बुलंदशहर: नगर क्षेत्र के चांदपुर फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान राजकुमार पुत्र चरन सिंह (47) के रुप मे हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है जहां मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया।