बरबीघा: कोल्हाडाबीघा में महिला से मारपीट और लूटपाट, दो आरोपी नामजद, पुलिस जांच में जुटी
बरबीघा प्रखंड के कोल्हाडाबीघा गांव में मारपीट व लूटपाट की गंभीर घटना सामने आई है। रविवार दोपहर 12:00 बजे पीड़िता रंजू देवी ने बरबीघा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि जब वह घर में अकेली थीं, तभी गांव के बैद्यनाथ पासवान उर्फ कल्लू पासवान और सिघौल गांव निवासी विक्रम कुमार घर में घुस आए।