इगलास: इगलास गोरई थाना पुलिस ने संगीन धाराओं में चल रहे वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Iglas, Aligarh | Nov 25, 2025 इगलास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरई थाना पुलिस टीम द्वारा संगीत धाराओं में चल रहे वारंटी अभियुक्त रामकुमार पुत्र हरिवंश निवासी वास चिंता थाना गोरई जनपद अलीगढ़ को मुकदमा संख्या133/25 मैं चल रहे वारंटी अभियुक्त को आज दिन मंगलवार समय करीब दोपहर 2:00 वात चिंता जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है