अरनोद: अरनोद में खरीफ उपज खरीद की शुरुआत, अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार व उपाध्यक्ष गणपत सिंह ने किया मुहूर्त
अरनोद में खरीफ 2025 की समर्थन मूल्य खरीद का शुभारंभ अरनोद में पारंपरिक तरीके से किया गया। स्थानीय खरीद केंद्र पर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार और उपाध्यक्ष गणपत सिंह ने मुहूर्त तुलाई कर खरीद प्रक्रिया की शुरुआत की। इस अवसर पर लैंप्स अध्यक्ष उदयसिंह मोवाई और अशोक सुथार भी मौजूद रहे।