गुहला: लोकसभा प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा बल्क एसएमएस का खर्च: एसडीएम कृष्ण कुमार गुहला
Guhla, Kaithal | Apr 10, 2024 लोकसभा आम चुनाव में प्रचार के दौरान प्रत्याशी द्वारा थोक में (बल्क)भेजे जाने वाले एसएमएस का खर्च भी संबंधित प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा।प्रचार अवधि के दौरान वैकल्पिक निर्वाचन के प्रचार के लिए बल्क (थोक) में भेजे गए एसएमएस की जानकारी जिला प्रशासन व संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मिलने पर वह सेवा प्रदाता से इस पर हुए व्यय खाते में जोड़ा जायेगा।