लक्सर: नगला रोड पर अवैध चाकू लेकर घूम रहे अशु वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लक्सर। बीती रात सिपाही वीरेंद्र सिंह और होमगार्ड इमरान की टीम पीपली गांव से नगला खिताब संपर्क मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस बीच उन्होंने आशु वर्मा पुत्र जयसिंह वर्मा निवासी वार्ड 11 केशव नगर लक्सर को अवैध चाकू के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।आज सोमवार दोपहर 3:00 बजे लक्सर कोतवाली के sSI लोकपाल परमार ने बताया कस्बा