हिसार: फर्जी CIA स्टाफ बनकर अपहरण व लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, ₹9680 लूटे, अन्य की तलाश जारी
Hisar, Hissar | Sep 24, 2025 हिसार में फर्जी CIA स्टाफ बनकर अपहरण और लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फतेहाबाद जिले के नहला निवासी विक्रांत उर्फ खादू के रूप में हुई है। पीड़ित अरुण ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को विकास नेहरा बताकर उससे दोस्ती की। उसने फ्लेमिंगो रेस्ट हाउस के पास बुलाया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया