तालबेहट: बछरावनी गांव में जोरदार बारिश और तेज हवाओं के कारण गरीब के आशियाने पर गिरा पेड़, हुआ क्षतिग्रस्त, न्याय की मांग की
तालबेहट तहसील क्षेत्र के बछरावनी गांव में जोरदार बारिश के बीच तेज हवाओं के कारण गरीब के आशियाने पर एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे पूरी तरह से कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और पीड़ित प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया, वह पन्नी डालकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, जिला प्रशासन से न्याय की और आर्थिक सहायता की पीड़ित ने मांग की है।