पेण्ड्रा: करंगरा मैकल पर्वत को अवैध खनन से खतरा, एमपी के क्रेशर छत्तीसगढ़ सीमा में कर रहे खुदाई
मैकल पर्वत श्रेणी अपनी समृद्ध जैव विविधता, प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छ हवा के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अवैध खनन के कारण गंभीर खतरे में है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित करंगरा घाटी के पहाड़ों में सैकड़ों अवैध क्रेशर संचालित हो रहे हैं। ये क्रेशर बड़ी मशीनों का उपयोग कर पहाड़ों को तोड़ रहे हैं और पत्थरों को क्रश कर बाजारों में बेच रहे हैं।