अनूपगढ़ व आसपास के गांव में आज पारा जमाव बिंदु पर है। एक ओर फसलों और तुड़ी पर बर्फ जमी दिखाई दी तो वहीं घरों के बाहर गाड़ियों पर भी बर्फ जमी हुई दिखाई दी। ग्राम पंचायत 27 ए के प्रशासक मनवीर सिंह ने आज बुधवार सुबह 9:30 बजे बताया कि पर जमाव बिंदु पर पहुंचने के कारण फसलों के खराब होने की संभावना बढ़ गई है वहीं कृषि विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।