परिहार: परिहार में बारिश से धान की खेती को मिला लाभ, पटवन से मिली मुक्ति
लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश से धान की खेती को किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। पहले लगातार गर्मी और उमस से धान की फसलें मुरझाने लगी थीं, लेकिन अब बारिश होने से खेतों में हरियाली लौट आई है।करीब 20 प्रतिशत खेतों में पानी और नमी की कमी के कारण धान की रोपनी नहीं हो सकी थी, लेकिन अब रोपनी किए गए धान की फसलों में दाना लगना शुरू हो गया है।