इगलास: इगलास के श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की टॉपर छात्रा बानी बनी 1 दिन की एसडीएम
Iglas, Aligarh | Sep 27, 2025 इगलास में मिशन शक्ति अभियान को लेकर आज एसडीएम इगलास परितोष मिश्रा द्वारा श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की स्कूल टॉपर छात्रा को 1दिन का एसडीएम बनाया गया सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लड़कियों को और बढ़ावा दिया जा सके जिसको लेकर हर डिपार्टमेंट में एक दिन का पदभार लड़कियों को दिया जा रहा है।